यह ख़बर 10 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सैफई महोत्सव की आलोचना को लेकर मीडिया पर बरसे मुख्यमंत्री

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर दंगों की विभीषिका के बीच अपने पैतृक गांव सैफई में महोत्सव आयोजित किए जाने की आलोचना के लिए मीडिया पर बरसते हुए कहा कि महोत्सव प्रदेश में पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है और इस पर 300 करोड़ रुपये खर्च होने से जुड़ी खबर लिखने वाले लोगों को माफी मांगनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने 8 जनवरी को सैफई महोत्सव के समापन अवसर पर फिल्मी सितारों की चकाचौंध भरी शाम के आयोजन को लेकर मीडिया में खिंचाई के बाद शुक्रवार दोपहर बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में मीडिया को ही कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने मीडिया द्वारा महोत्सव में आए फिल्मी कलाकारों से मुजफ्फरनगर दंगों के बारे में सवाल पूछे जाने पर भी नाराजगी जाहिर की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सैफई महोत्सव का आयोजन वहां की मेला कमेटी, स्थानीय नौजवान और अन्य लोग मिल-जुलकर करते हैं। इसका मकसद अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाना, युवा कलाकारों को नया मंच देना और छोटे व्यापारियों को सुविधाएं देना है। इस आयोजन पर कभी छह-सात करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च नहीं हुए।

अखिलेश यादव ने कहा, 'जानबूझकर कहा गया कि सैफई महोत्सव पर 300 करोड़ रुपये का बजट रखा गया... जो लोग 300 करोड़ रुपये का दावा करके लिख रहे हैं, वे माफी मांगें, नहीं तो हिसाब-किताब दें... जिस व्यक्ति ने यह कहानी या खबर बनाई, उसको सजा दी जानी चाहिए... महोत्सव में हमारी कमेटी है, जो हिसाब-किताब रखती है... हम लोगों को संघर्ष के लिए मजबूर न करें...'

उन्होंने दावा किया कि दंगा पीड़ितों के लिए उनकी सरकार ने जितनी सहायता दी है, उतनी आज तक किसी अन्य राज्य की सरकार ने नहीं दी।

सैफई महोत्सव में फिल्मी कलाकारों के आने पर अखिलेश ने कहा, 'महोत्सव में कलाकार हर बार आते हैं... किसी घटना के बारे में उनको नीचा दिखाना गलत है... आज सुबह मेरे मोबाइल फोन पर एक पत्रकार का एसएमएस आया, जिसमें ऐसा शब्द इस्तेमाल किया गया, जो मैं सोच भी नहीं सकता... मैंने भी जवाब लिखा कि आई डोंट सी योर चैनल...'

बालीवुड फिल्मों 'डेढ़ इश्किया' और 'बुलेट राजा' को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाने का भी बचाव करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा 'क्या आप नहीं चाहते कि फिल्मों में लखनऊ की तहजीब और संस्कृति को दिखाया जाए... विदेशों में इसके लिए बाकायदा नीति बनी है, और हमने भी पॉलिसी बनाई है... कुछ चैनलों के लोग लखनऊ की तहजीब से भी नफरत करते हैं...'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा 'हम-आप सब चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन बढ़े... सूबे में लोग आएं... मुझे खुशी हुई कि प्रदेश में अब ऐसा माहौल बन रहा है कि फिल्मकार शूटिंग के लिए आ रहे हैं...'' अखिलेश ने प्रदेश के आठ मंत्रियों समेत 17 सदस्यों के प्रतिनिधिमण्डल की विदेश यात्रा का भी बचाव करते हुए कहा, 'स्टडी टूर पर या कॉमनवेल्थ टूर पर कौन सी सरकार के लोग नहीं जाते...'