
प्रतीकात्मक फोटो
मेघालय (Meghalaya) के जंगल में 150 फुट गहरी खाई में गिरने से असम के 6 प्रवासी मजदूरों (Six migrant workers) की मौत हो गई है. घटना राज्य के ईस्ट जेनतिया हिल्स (East Jaintia Hills)में हुई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि जिन श्रमिकों के शव खाई से बरामद हुए हैं, वे अवैध तरीके से कोयले का खनन कर रहे थे.हालांकि सरकार के सूत्रों ने इससे इनकार किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई कोयला खान नहीं है और ये श्रमिक पथरीली जमीन को अन्य उद्देश्य के लिए काटने और समतल करने का काम कर रहे थे.
गौरतलब है कि इस जिले में दिसंबर 2018 में 15 लोग छोटी खदान (Rat-hole mine) के धंसने से लापता हो गए थे. इसके बाद से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने यहां कोल खनन प्रतिबंधित कर दिया है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com