गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स...

गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स...

खास बातें

  • सिंह ने गेट्स से कृषि क्षेत्र में कामगारों के कौशल उन्नयन में सहयोग मांगा
  • राजनाथ सिंह ने भारत में गेट्स फाउंडेशन की कल्याण योजनाओं की सराहना की.
  • अनन्या बाल सुरक्षा और अन्‍य योजना कई राज्‍यों में क्रियान्वित की जाएंगी.
नई दिल्‍ली:

माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक एवं बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह चेयरपर्सन बिल गेट्स ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. सिंह ने गेट्स से कृषि क्षेत्र में कामगारों के कौशल उन्नयन में केंद्र सरकार के प्रयासों में सहयोग मांगा.

सिंह ने भारत में गेट्स फाउंडेशन की कल्याण योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में अनन्या बाल सुरक्षा और मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम की सफलता के बाद अब इसे छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में भी क्रियान्वित किया जाएगा.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गृह मंत्री ने गेट्स से केंद्र सरकार की पहल में सहयोग मांगा, जिससे देश के कृषि क्षेत्र के कामगारों का कौशल बढ़ाया जा सके.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com