यह ख़बर 24 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

वायुसेना का 'मिग-21 बिशन' गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

खास बातें

  • कच्छ के नलिया वायु ठिकाने के पास नियमित उड़ान के दौरान भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 विमान शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन पायलट सुरक्षित उससे बाहर निकल आया।
कच्छ (गुजरात):

कच्छ के नलिया वायु ठिकाने के पास नियमित उड़ान के दौरान भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 विमान शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन पायलट सुरक्षित उससे बाहर निकल आया।

वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि लड़ाकू विमान एक खुले वन क्षेत्र में बने वायु ठिकाने से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। पायलट को मामूली चोट आई है और उसे भुज सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रत्यक्षदर्शी रेंज वन अधिकारी अतुल दवे के अनुसार विमान में आग नहीं लगी। 30 अगस्त को जिले के जामनगर शहर के पास एक वायु ठिकाने से उडान भरने के कुछ समय बाद बीच आसमान में एमआई-17 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें सवार पांच अधिकारियों सहित नौ वायुसेनाकर्मियों की मौत हो गई थी।