हैदराबाद:
आंध्र प्रदेश में दो कैबिनेट मंत्रियों का झगड़ा मंगलवार को खुलकर सामने आया। एक मंत्री के समर्थकों ने दूसरे मंत्री पर पत्थर, अंडे और टमाटर फेंके। यहां के एनटीआर नगर में राज्य के कपड़ा मंत्री शंकर राव पर कथित रूप से गृह मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी के समर्थकों ने हमला किया। इस हमले में राव को हालांकि चोट नहीं आई, लेकिन उनकी कार के शीशे टूर गए। हमला करने वाला समूह उन्हें 'जमीन हड़पने वाला' कहकर नारे लगा रहे थे। पुलिस ने हस्तक्षेप कर हालात को बेकाबू होने से रोका। हमला उस समय हुआ जब कपड़ा मंत्री उस भूखंड का मुआयना कर रहे थे, जिसके लिए राज्य की गृह मंत्री के बेटे और अन्य व्यक्तियों के बीच विवाद चल रहा है। हमले के लिए इंद्रा रेड्डी और उनके बेटे पर आरोप लगाते हुए शंकर राव ने कहा कि 500 लोगों के हुजूम ने सुनियोजित तरीके से उन पर हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। राव ने मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी से सबिता इंद्रा रेड्डी को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से शिकायत करेंगे। उन्होंने राज्य की गृह मंत्री की सम्पत्ति की जांच केंद्र जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग भी की। दो मंत्रियों के बीच विवाद इस वर्ष अक्टूबर में उच्च न्यायालय में दायर एक याचिका से सम्बंधित है, जिसमें सबिता इंद्रा रेड्डी और आबकारी मंत्री मोपीदेवी वेंकटरमन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग की गई है। अदालत ने हालांकि उनकी याचिका खारिज कर दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आंध्र, कपड़ा, मंत्री, अंडे, टमाटर, पत्थर