यह ख़बर 03 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

60 कोल ब्लॉकों का भविष्य तय करेगा इंटर−मिनिस्टीरियल समूह

खास बातें

  • कोयला आवंटन पर बने इंटर−मिनिस्टीरियल समूह के सदस्य बैठक करके 60 कोल ब्लॉक की स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं।
नई दिल्ली:

कोयला आवंटन पर बने इंटर−मिनिस्टीरियल समूह के लोग आज बैठक करके 60 कोल ब्लॉक की स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं। यह वह कोल ब्लॉक हैं जिनका सरकारी और निजी कंपनियां तय समय सीमा में विकास नहीं कर पाई है।

इस समूह की अध्यक्षता कोयला विभाग के अतिरिक्त सचिव ज़ोहरा चटर्जी कर रहे हैं। इस मामले में कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने भी कोयला मंत्रालय के अधिकारियों को 60 कोल ब्लॉक पर अपनी रिपोर्ट 15 सितंबर तक देने का आदेश दिया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि कोयला आवंटन को लेकर कथित तौर पर हुए घोटाले को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने संसद के मॉनसून सत्र को अभी तक चलने नहीं दिया है।