मिजोरम में भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया, ऐसा करने वाला पूर्वोत्तर का पहला राज्य

Lockdown Extension In Mizoram: देश में जारी कोरोना संकट के बीच मिजोरम की सरकार ने भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की.

मिजोरम में भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया, ऐसा करने वाला पूर्वोत्तर का पहला राज्य

Lockdown Extension In Mizoram: मिजोरम में भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया.

नई दिल्ली:

Lockdown Extension In Mizoram: देश में जारी कोरोना संकट के बीच मिजोरम की सरकार ने भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की. इसके साथ ही लॉकडाउन बढ़ाने वाला मिजोरम पूर्वोत्तर का पहला राज्य बन गया है. इससे पहले 8 राज्यों ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. इससे पहले आज ही तमिलनाडु में भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया था. बता दें कि इससे पहले ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, पंजाब और तेलंगाना की सरकार ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है. उधर, पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी है, जिसे बढ़ाए जाने की उम्मीद है.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि वह कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन को लेकर नया ऐलान करेंगे. मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाएगा. इस पर लगभग सभी राज्यों ने सहमति भी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शनिवार को हुई मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक के बाद सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई. बैठक में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि अब आमजन का स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के साथ देश की समृद्धि पर ध्यान केंद्रित करें. मोदी ने इस बैठक में मुख्यमंत्रियों से कहा कि ध्यान अब 'जान भी, जहान भी' पर होना चाहिए.

देश में बीते 24 घंटे में 51 की मौत
बता दें कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 9352 हो गई है.  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 905 नए मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 980 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि कोरोनावायरस को लेकर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. हालांकि इसके बढ़ने की भी उम्मीद है. कई राज्यों ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत