नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल का ‘एक ही फंडा’ लोगों को बांटो : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने 15 साल के शासन में दिल्ली को मेट्रो सहित आधुनिक अवसंरचना दी

नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल का ‘एक ही फंडा’ लोगों को बांटो : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली के कोंडली में चुनावी रैली को संबोधित किया.

नई दिल्ली:

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राजनीति नफरत के इर्दगिर्द घूमती है और उनकी एक ही रणनीति है, ‘लोगों को बांटो'.

दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को होने वाले मतदान से पहले पूर्वी दिल्ली के कोंडली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने 15 साल (1998-2013) के शासन में दिल्ली को मेट्रो सहित आधुनिक अवसंरचना दी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल की राजनीति नफरत के आसपास घूमती है. मोदी और केजरीवाल का एक ही फंडा (रणनीति) है- लोगों को बांटो.''



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)