एक साल में मोदी सरकार ने पीएमओ की गरिमा बढ़ाई : अमित शाह

प्रेस वार्ता में अमित शाह

नई दिल्ली:

मोदी सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस वार्ता में कहा, आजादी के बाद पहली बार जनता ने एक गैर-कांग्रेसी पूर्ण बहुमत वाली सरकार को बनाने का मौका दिया। यह भारतीय जनता पार्टी के लिए गौरव की बात है।

मुख्य अंश-

  • पहले जनता को भरोसा नहीं था कि सरकार कहां ले जाएगी, अब विश्वास का संकट टल गया
  • इस सरकार ने जनता में विश्वास पैदा किया है
  • दुनिया भी बड़े आश्चर्य से भारत की तरक्की को देख रही है
  • सरकार ने पीएमओ की गरिमा बढ़ाई
  • हर क्षेत्र में नई पहल की है और परिणाम भी पाए
  • पहले सरकार को ढूंढना पड़ता था, लेकिन अब सरकार आगे आकर जवाब देती है
  • कश्मीर में बाढ़ आती है तो कुछ ही देर में सरकार वहां खड़ी दिखाई पड़ती है
  • नेपाल में भूकंप आता है, तो कुछ ही देर में सरकार वहां भी खड़ी दिखती है
  • जैसे ही समस्या सामने आती है, उसके समाधान के लिए काम होता है
  • यह सरकार विजीबल सरकार है
  • आज मंत्री स्वतंत्रता पूर्वक अपने मंत्रालय का काम कर रहे हैं, फैसले ले रहे हैं, उन पर कोई मंत्रिसमूह नहीं थौंपे गए
  • 10 साल तक जनता किसी से त्रस्त थी तो वह भ्रष्टाचार था।
  • एक साल में हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का एक भी सवाल नहीं उठा सके
  • सरकार पॉलिसी पैरालिसिस से बाहर आ गई है
  • कोयला खदानों की नीलामी से 2 लाख करोड़ से ज्यादा रुपया भारतीय खजानों में शामिल हुआ है
  • यूपीए में जो जीरो लॉस की थ्योरी लेकर टीवी पर आते थे, उन्हें जवाब देने की जरूरत है
  • काले धन मामले को लेकर कांग्रेस के नेता भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाते हैं, 60 साल में कांग्रेस ने इसे रोकने के लिए क्या किया?
  • मोदी सरकार की पहली कैबिनेट में काले धन के लिए एसआईटी बनाने का फैसला लिया गया, यह हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है
  • विदेशी खाता रखने वालों का नाम पूछने वाले काला धन के समर्थक हैं।
  •  अगर नाम जाहिर करते हैं तो दूसरे देश की सरकार हमसे आगे कोई जानकारी साझा नहीं करेगी
  • लोगों का इंटरेस्ट जांच और काला धन वापस लाने में है या फिर नामों में
  • अटल जी ने विकासदर 8.4 करके यूपीए को दी थी
  • यूपीए ने बीजेपी को विकासदर 4.4 करके दी
  • कांग्रेस आती है तो विकास दर घटती है, उनके कार्यकाल के दौरान विकासदर घटी
  • एक साल में बीजेपी ने विकासदर को 4.4 से 5.7 तक पहुंचाया
  • राज्य सरकारों का लाभांश बढ़ा
  • सरकार ने संघीय ढांचे को मजबूत किया
  • किसानों की मुआवजा राशि को बढ़ाया
  • हमारे कार्यकाल में महंगाई दर कम हुई
  • बजट घाटे और व्यापार घाटे को नियंत्रित किया
  • विदेशों में देश का सम्मान बढ़ा
  • हम सरकार का कामकाज जनता तक पहुंचाएंगे, तीन महीने में 8 करोड़ घरों में जाएंगे
  • छोटे-छोटे उद्यमियों को 10 हजार से 10 लाख तक का लोन दिया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com