यह ख़बर 25 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

साठ दिन में ही टूटा मोदी का मिथ : कांग्रेस

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

उत्तराखंड में हुए उपचुनाव के परिणाम से उत्साहित कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि इससे जाहिर होता है कि केन्द्र में राजग के सत्ता में आने के साठ दिन के अंदर ही नरेंद्र मोदी के मिथ टूट गया है।

पार्टी प्रवक्ता पीसी चाको ने संवाददाताओं से कहा कि यह परिणाम इस नजरिये से भी महत्वपूर्ण है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत की अच्छी जीत सुनिश्चित करने के साथ ही पार्टी ने दो सीटें भाजपा से छीनी हैं।

चाको ने कांग्रेस में भरोसा जताने के लिए उत्तराखंड के लोगों को धन्यवाद दिया।

लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद विभिन्न राज्यों में मुश्किल दौर से गुजर रही कांग्रेस को आज उत्तराखंड से खुशखबरी मिली जहां मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव में तीनों सीटों पर भाजपा को पटखनी देते हुए जीत हासिल की।

दिलचस्प बात यह रही कि हाल में हुए लोकसभा चुनावों में मोदी लहर के चलते प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटें गंवाने वाली कांग्रेस ने धारचूला के अलावा अन्य दोनों विधानसभा सीटें भाजपा के कब्जे से छीनी हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इन उप चुनावों में भाजपा को करारा झटका लगा है और इससे राज्य विधानसभा में उसके विधायकों की संख्या 30 से घट कर 28 रह गई है।