यह ख़बर 31 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

नरेंद्र मोदी को बिहार में 'अचूक सुरक्षा' का वादा

पटना:

बिहार पुलिस ने गुरुवार को भाजपा नेता नरेंद्र मोदी को बिहार दौरे के दौरान 'अचूक सुरक्षा' उपलब्ध कराने का वादा किया। पटना रैली में सिलसिलेवार बम धमाकों के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए मोदी बिहार आना चाहते हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसके भारद्वाज ने कहा, "खतरों को देखते हुए मोदी के लिए अचूक सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।"

लेकिन पुलिस अधिकारी ने व्यवस्था के ब्योरे का खुलासा करने से मना कर दिया और कहा कि इससे सुरक्षा व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी को पांच स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस अधिकारी ने भी व्यवस्था का ब्योरा देने से इनकार कर दिया।

भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि मोदी शुक्रवार को पटना पहुंचेंगे और शनिवार को हेलीकाप्टर से छह जिलों के छह गांवों का दौरा करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

धमाके में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पटना मेडिकल कालेज में इलाज करा रहे लोगों से भी मिलने के लिए मोदी जाएंगे। 23 लोगों का अभी भी पटना मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।