यह ख़बर 31 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आरएसएस ने की अन्ना के आंदोलन की सराहना

खास बातें

  • मोहन भागवत ने कहा है कि अन्ना के आंदोलन से भ्रष्टाचार की शिकार आम जनता का भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आत्मविश्वास बढ़ गया है।
पुणे:

सरसंघचालक मोहन भागवत ने अन्ना हजारे के आंदोलन का समर्थन किया है। मोहन भागवत ने कहा है कि इस आंदोलन से भ्रष्टाचार की शिकार आम जनता का भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आत्मविश्वास बढ़ गया है।  जनलोकपाल बिल पर अन्ना हजारे आंदोलन की चारों तरफ सराहना हो रही है लेकिन आरएसएस का बयान नहीं आया था। पहली बार अन्ना के समर्थन में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मोहन भागवत ने कहा कि देश के लोगों के सामने विश्वास का संकट पैदा हो गया था। रक्षक ही भक्षक बने बैठे थे। ऐसे में अन्ना उम्मीद की किरण बनकर सामने आए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com