यह ख़बर 29 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अंडमान, केरल में मॉनसून की अनुकूल स्थिति बनी

खास बातें

  • अंडमान में दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून के प्रवेश और जल्द ही इसके केरल में बढ़ने की स्थिति बन चुकी है। इस कारण अच्छे मॉनसून की उम्मीद जगी है।
New Delhi:

अंडमान में दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून के प्रवेश और जल्द ही इसके केरल में बढ़ने की स्थिति बन चुकी है। इस कारण देश के लाखों किसानों के मन में अच्छे मॉनसून की उम्मीद जगी है। मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान अंडमान सागर पर दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि केरल में अगले तीन दिनों में मॉनसून के बढ़ने के लिए स्थिति भी अच्छी है। इससे पहले इस माह की शुरुआत में मौसम विभाग ने कहा था कि मानसून के 31 मई तक केरल में पहुंचने की संभावना है। दक्षिणी अंडमान में मॉनसून एक हफ्ते से भी अधिक देरी से आ रहा है, सामान्यत: यह 15-20 मई के बीच आता है। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे केरल में आने वाले मॉनसून पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पहली बारिश के साथ ही खरीफ की फसल जैसे चावल, दालें और तिलहन की बुआई शुरू हो जाएगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com