केरल में 5 जून को पहुंचेगा मॉनसून : मौसम विभाग

केरल में 5 जून को पहुंचेगा मॉनसून : मौसम विभाग

Generic Image

नई दिल्‍ली:

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून के केरल में पांच जून को प्रवेश करने की उपयुक्त परिस्थिति दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने केरल के कुछ हिस्से और लक्षद्वीप पर पांच जून के सुबह से छह जून के सुबह तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग ने पहले जारी किए गए अनुमान में कहा था कि मॉनसून 30 मई को प्रवेश करेगा और इसमें चार दिन आगे या पीछे की मॉडल त्रुटि हो सकती है। इसके मुताबिक, मॉनसून को तीन जून तक पहुंच जाना चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले के तीन वर्षों में मॉनसून जून के प्रथम सप्ताह में आया था, जबकि 2006 से 2011 तक मई के आखिरी सप्ताह में मॉनसून ने दस्तक दी थी।