लोकसभा में सरकार ने माना गंगा में गाद जमा होना बड़ी चुनौती

लोकसभा में गंगा की सफाई को लेकर मुद्दा उठा. सरकार ने आज स्वीकार किया कि गंगा में भारी मात्रा में गाद जमा होना एक बड़ी चुनौती है.

लोकसभा में सरकार ने माना गंगा में गाद जमा होना बड़ी चुनौती

गंगा की सफाई को लेकर लोकसभा में चर्चा

खास बातें

  • जल्द बनाई जाएगी एक समीति
  • मित्तल समिति की रिपोर्ट खाती रही धूल
  • बिहार सरकार ने दिए हैं सुझाव
नई दिल्ली:

लोकसभा में गंगा की सफाई को लेकर मुद्दा उठा. सरकार ने आज स्वीकार किया कि गंगा में भारी मात्रा में गाद जमा होना एक बड़ी चुनौती है और सरकार बिहार एवं पश्चिम बंगाल सरकार के प्रतिनिधयों एवं केंद्र की सहभागिता वाली एक समिति जल्द बनाने जा रही है ताकि गाद की समस्या को दूर किया जा सके. लोकसभा में राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, जयप्रकाश नारायण यादव, अधीर रंजन चौधरी आदि के पूरक प्रश्नों के उत्तर में जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा कि यह सच्चाई है कि गंगा नदी में गाद एक बड़ी समस्या है. इस संबंध में साल 2002 में मित्तल समिति का गठन किया गया था लेकिन उसकी रिपोर्ट धूल खाती रही. हमने माधव चिताले समिति बनाई और उसने रिपोर्ट पेश की. हमने इस रिपोर्ट को बिहार सरकार को दिखाया. बिहार के मुख्यमंत्री ने इसके बारे में कुछ सुझाव भी दिए.

पढ़ें: संसद में गूंजा ब्लू व्हेल गेम का मुद्दा, बैन लगाने की मांग, पढ़ें क्या है पूरा मामला

उन्होंने कहा कि भारत में पहले परंपरा थी कि केवट, निषाद, धीमर समुदाय के लोग मॉनसून के बाद रेत की मूर्तियां बनाते थे और बाद में रेत निकालकर लोगों तक पहुंचाते थे, लेकिन समय के साथ नदी में रेत पर रेत माफिया का कब्जा हो गया. ऐसे में इन समुदायों के हाथ से रेत का काम चला गया. उमा ने कहा कि मोदी सरकार नदी से गाद साफ करने को प्रतिबद्ध है और हम गंगा नदी के मॉडल को अन्य नदियों में गाद साफ करने में उपयोग करेंगे.

जल संसाधन राज्य मंत्री संजीव बाल्यान ने कहा कहा कि सरकार बिहार एवं पश्चिम बंगाल सरकार के प्रतिनिधयों एवं केंद्र की सहभागिता वाली एक समिति जल्द बनाने जा रही है ताकि फरक्का समेत अन्य स्थानों पर गाद की समस्या को राज्यों के सहयोग से दूर किया जा सके.

पढ़ें: नोटा मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दो बार स्थगित

उमा भारती ने कहा कि बिहार राज्य सरकार के अनुरोध पर जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के सचिव के नेतृत्व में अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ एक केंद्रीय दल ने 5 जून 2017 को राज्य का दौरा किया था. इन विशेषज्ञों में केंद्रीय जल आयोग के पूर्व अध्यक्ष एबी पांड्या, आईआईटी रुड़की के प्रो. जेड अहमद शामिल थे. दल ने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि बक्सर से फरक्का तक गंगा नदी के क्षेत्र में एक हवाई सर्वेक्षण भी केंद्रीय दल द्वारा किया गया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दल ने राज्य सरकार के अधिकारियों और विशेषज्ञों सहित बिहार के मुख्यमंत्री के साथ भी विचार विमर्श किया जिसमें यह निर्णय किया गया था कि बिहार राज्य में बाढ़ और गाद से संबंधित विभिन्न पहलुओं की देखरेख करने के लिये एक समिति का गठन किया जाएगा. इस बारे में बिहार सरकार की राय भी ले ली गई है.

उमा ने कहा कि गंगा नदी में गाद साफ करने के लिए गडकरी जी के परिवहन मंत्रालय से सहयोग लेंगे. हमारा तो इरादा है कि गाद साफ करने के दौरान एकत्र की गई मिट्टी का उपयोग रोड बनाने के लिये किया जाए .

उन्होंने कहा कि मिट्टी की कटाई की समस्या के संबंध में हमने पश्चिम बंगाल सरकार को खुला निमंत्रण दिया है और वे हमारे समक्ष प्रस्ताव लेकर आएं. उमा भारती ने इसके साथ ही कहा कि उनके मंत्रालय का दल और अधिकारी जब भी पश्चिम बंगाल जाते हैं तो राज्य सरकार के अधिकारी और मंत्री बैठक में हिस्सा नहीं लेते और न ही केंद्र सरकार द्वारा परियोजनाओं के लिए आवंटित धन के बारे में ही कोई आडिट रिपोर्ट पेश की जाती है. उन्होंने कहा कि संघीय ढांचे में केंद्र सरकार का भी कोई अस्तित्व होता है और इसलिए राज्य सरकार से अनुरोध है कि वह केंद्र के साथ सहयोग करें.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com