सर्वाधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी के नाम, चिदंबरम हैं दूसरे स्थान पर

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से आरंभ हो चुका है और इसके अगले ही दिन एक फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार की दूसरी पारी में लगातार दूसरा आम बजट पेश करेंगी.

सर्वाधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी के नाम, चिदंबरम हैं दूसरे स्थान पर

मोरारजी देसाई ने सर्वाधिक 10 बार बजट पेश किया था

खास बातें

  • पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने सर्वाधिक 10 बार किया है बजट पेश
  • निर्मला सीतारमण दूसरी बार करेंगी बजट पेश
  • मोरारजी देसाई के बाद पी चिंदबरम ने सबसे अधिक बजट पेश किया है
नई दिल्ली:

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से आरंभ हुआ है और इसके अगले ही दिन एक फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार की दूसरी पारी में लगातार दूसरा आम बजट पेश करेंगी. देश में अब तक सबसे ज्यादा बार आम बजट पेश करने का रिकार्ड भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है. भारत का चौथा प्रधानमंत्री बनने से पहले बतौर वित्तमंत्री उन्होंने 10 बजट पेश किए थे. उनके बाद सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाले वित्तमंत्री पी. चिदंबरम हैं, जिन्होंने कुल आठ बार संसद में बजट पेश किया है.

लक्ष्य से दो लाख करोड़ रुपये कम रह सकता है कर राजस्व : निर्मला सीतारमण

मोरारजी देसाई पहली बार 13 मार्च, 1958 से 29 अगस्त, 1963 तक देश के वित्तमंत्री रहे थे. उसके बाद मार्च 1967 से जुलाई 1969 तक फिर उन्होंने वित्तमंत्री की जिम्मेदारी संभाली. इस दौरान उन्होंने केंद्र सकार के 10 बजट संसद में पेश किए, जिनमें से आठ पूर्ण बजट, जबकि दो अंतरिम बजट थे.वर्ष 1964 और 1968 में ऐसे भी मौके आए, जब मोरारजी देसाई ने अपने जन्मदिन पर संसद में आम बजट पेश किया था.

आम बजट 2020 (Union Budget 2020) कब पेश होगा, कैसे देख सकते हैं बजट की लाइव स्ट्रीमिंग

पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का जन्म 29 फरवरी, 1896 को गुजरात के वलसाड जिले के एक गांव में हुआ था.देश में पहली बार 1977 में बनी गैर-कांग्रेसी सरकार में मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने थे. वह 24 मार्च, 1977 से 28 जुलाई, 1979 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे.

सबसे ज्यादा चार बार वित्तमंत्री रह चुके पी. चिदंबरम ने कुल आठ बजट संसद में पेश किए हैं. चिदंबरम पहली बार एच. डी. देवेगौड़ा की अगुवाई में बनी संयुक्त मोर्चा सरकार में एक जून, 1996 को वित्तमंत्री बने थे. वह 21 अप्रैल, 1997 तक वित्तमंत्री रहे. इसके बाद एक मई, 1997 से लेकर 19 मार्च, 1998 तक वह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की सरकार में वित्तमंत्री रहे.

Budget 2020: 'हलवा रस्म' के साथ आज से शुरू होगी बजट की छपाई

इसके बाद डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में बनी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी संप्रग-1 की सरकार में चिदंबरम 22 मई, 2004 से लेकर 30 नवंबर, 2008 तक वित्तमंत्री रहे. चिदंबरम चौथी बार मनमोहन सिंह की अगुवाई में संप्रग-2 की सरकार में 31 जुलाई, 2012 से लेकर 26 मई, 2014 तक वित्तमंत्री रहे.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: क्या टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य पूरा कर पाएगी सरकार?



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)