महाराष्ट्र में 1 लाख से अधिक हुई कोरोना मरीजों की संख्या, आधे से ज्यादा मामले मुंबई के

आज मुंबई में कोरोनावायरस के कारण चार और पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में COVID-19 की वजह से होने वाली पुलिस मौतों की कुल संख्या अब 45 हो गई है.

महाराष्ट्र में 1 लाख से अधिक हुई कोरोना मरीजों की संख्या, आधे से ज्यादा मामले मुंबई के

मुंबई ने पिछले 24 घंटों में 1,358 COVID-19 मामले सामने आए.

मुंबई:

कोरोनोवायरस संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में COVID-19 के 3,307 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं. जिससे की अब राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,16,752 हो गया है. सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 114 लोगों की मौत के साथ राज्य में मौतों की संख्या 5,651 तक पहुंच गया है. इन 114 मौतों में से 77 मौतें राजधानी मुंबई में ही हुई थीं. मुंबई, जो अब राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक मामलों का हिस्सा है, पिछले 24 घंटों में यहां 1,358 संक्रमितों के साथ कुल 61,587 मामले दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित होने की वजह से मुंबई में अब तक 3,244 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है. 


पूरे महाराष्ट्र और इसकी राजधानी मुंबई में घातक परिणाम की संख्या मंगलवार को तेज हो गई क्योंकि रिकॉर्ड 1,328 लंबित मामलों के साथ अपडेट किए गए थे.आंकड़ों में सामंजस्य के साथ, राज्य में मृत्यु दर बढ़कर 4.84 प्रतिशत हो गई है. इस बीच, राज्य में रिकवरी रेट 50.68 प्रतिशत है, जो दर्शाता है कि सीओवीआईडी -19 के सभी मामलों में से आधे से अधिक मरीज ठीक हुए हैं.

आज मुंबई में कोरोनावायरस के कारण चार और पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में COVID-19 की वजह से होने वाली पुलिस मौतों की कुल संख्या अब 45 हो गई है. पुलिस में कोरोना के 1,033 सक्रिय मामले हैं, जिसमें 128 अधिकारी और 905 पुरुष सिपाही शामिल हैं.

महाराष्ट्र में आज 1,315 रोगियों को छुट्टी दे दी गई है, ऐसे में ठीक होने वालों की कुल संख्या 59,166 पहुंच गई है. बता दें कि कोरोनावायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची भारत दुनिया का चौथा देश है. 3.5 लाख कोरोना मरीजों के साथ भारत अमेरिका, ब्राजील और रूस से पीछे है.

....महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2700 नए मामले, 81 मौतें Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com