सगाई कार्यक्रम में 2000 से अधिक मेहमानों का मजमा, गुजरात के पूर्व मंत्री गिरफ्तार 

पूर्व भाजपा विधायक गामित, उनके बेटे जितेंद्र गामित और 16 अन्य को महामारी के बीच इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन करने और बहुत सारे लोगों की जिंदगी जोखिम में डालने को लेकर गिरफ्तार किया गया है.’’

सगाई कार्यक्रम में 2000 से अधिक मेहमानों का मजमा, गुजरात के पूर्व मंत्री गिरफ्तार 

Gujarat Police ने 18 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया

सोनगढ़ :

गुजरात (Gujarat) के पूर्व मंत्री कांतिभाई गामित की पोती के सगाई समारोह में 2000 से अधिक मेहमानों (2000 guests attended engagement) के पहुंचने का मामला सुर्खियों में छा गया है. इसकावीडियो सोशल मीडिया पर छा जाने के बाद पुलिस ने गोमित , उनके बेटे एवं 16 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये लोगों में एक पुलिस इंस्पेक्टर भी है जिन्हें कर्तव्य पालन में कथित लापरवाही को लेकर गिरफ्तार करने से पहले निलंबित कर दिया
गया था.

सूरत-तापी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस पांडिया राजकुमार ने बताया कि तापी जिले में सोनगढ़ तालुका के दोसवाडा गांव में 30 नवंबर को सगाई समारोह हुआ था और इस संबंध में एक दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई, राजकुमार ने सूरत में कहा, ‘‘ पूर्व भाजपा विधायक गामित, उनके बेटे जितेंद्र गामित और 16 अन्य को महामारी के बीच इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन करने और बहुत सारे लोगों की जिंदगी जोखिम में डालने को लेकर गिरफ्तार किया गया है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गुजरात पुलिस ने कहा कि वीडियो में 2000 से अधिक लोग एक दूसरे से दूरी बनाये बनाये बगैर और बिना मास्क लगाये कार्यक्रम में देखे जा सकते हैं। आज तापी पुलिस ने गामित, उनके बेटे और 16 अन्य को गिरफ्तार किया. तापी जिला पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार उनपर भादंसं, महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम की संबंधित धाराएं लगाई गई हैं



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)