रेलवे को करीब 90 हजार नौकरियों के लिए मिले 2.37 करोड़ से ज्यादा आवेदन

गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) ने तीन फरवरी और 10 फरवरी को कुल 89,409 रिक्तियों के लिए दो नई अधिसूचनाएं जारी की थी.

रेलवे को करीब 90 हजार नौकरियों के लिए मिले 2.37 करोड़ से ज्यादा आवेदन

भारतीय रेल की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

रेलवे द्वारा निकाली गई करीब 90 हजार नौकरियों के लिए देश भर से कुल 2.37 करोड़ से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. रेल मंत्रालय ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) ने तीन फरवरी और 10 फरवरी को कुल 89,409 रिक्तियों के लिए दो नई अधिसूचनाएं जारी की थी. मंत्रालय के अनुसार अभी तक सहायक लोको - पायलटों और तकनीशियनों की 26,502 रिक्तियों के लिए 47.56 लाख आवेदन और स्तर -1 ( पूर्ववर्ती समूह ' डी ') पदों की 62,907 रिक्तियों के लिए 1.90 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.

इस प्रकार कुल 89,409 पदों के लिए 2.37 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रेलवे कुछ घंटों के भीतर ही दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा आयोजित कर देगी. पहले इसे पूरा होने में ही करीब दो महीने लग जाते थे . (इनपुट भाषा से) 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com