यह ख़बर 19 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पूर्वोत्तर के लोगों में डर पैदा करने वाली अफवाहों के पीछे पाक : गृह सचिव

खास बातें

  • केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में रहने वाले पूर्वोत्तर के लोगों में दहशत फैलाने वाली अधिकतर अफवाहों का स्रोत पाकिस्तान था।
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में रहने वाले पूर्वोत्तर के लोगों में दहशत फैलाने वाली अधिकतर अफवाहों का स्रोत पाकिस्तान था।

सिंह ने कहा, ‘कुल 76 वेबसाइटों की पहचान की गई जिन पर तस्वीरों को छेड़छाड़ कर लगाई गईं तथा इसमें से अधिकतर पाकिस्तान से लगाई गईं।’ उन्होंने कहा, ‘तूफान और भूकंप में मारे गए लोगों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करके उन्हें म्यांमार की हिंसा में मारे गए लोगों की तस्वीरें बताकर 76 वेबसाइटों पर जारी किया गया। इन सभी वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया गया है। 34 और वेबसाइटों की पहचान की गई है और उन्हें भी जल्द ही ब्लॉक किया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह अत्यंत निंदनीय है। मेरा मानना है कि यह सभी की जानकारी में लाने योग्य है कि यह ऐसा है जो कि पाकिस्तान से किया जा रहा है। इसमें से अधिकतर पाकिस्तान से किया गया है।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गृह सचिव ने कहा कि इस मामले को पाकिस्तान के साथ उठाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम इस मुद्दे को पाकिस्तान के साथ उठाएंगे। मुझे यकीन है कि वे इसका खंडन करेंगे लेकिन हमारी तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को इसके स्रोत को लेकर पूरा विश्वास है।’