Coronavirus: इंदौर के चंदन नगर में पुलिस पर पथराव, वीडियो वायरल; सात गिरफ्तार

Coronavirus: तीन आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई, कुछ लोगों ने महिलाओं के साथ पुलिस पर हमला किया

Coronavirus: इंदौर के चंदन नगर में पुलिस पर पथराव, वीडियो वायरल; सात गिरफ्तार

इंदौर के चंदन नगर में लोगों को समझाने के लिए गई पुलिस पर हमला किया गया.

भोपाल:

Coronavirus: इंदौर (Indore) में लगातार प्रशासन, पुलिस और डॉक्टरों पर हमले हो रहे हैं. पहले इंदौर के टाट पट्टी बाखल में डॉक्टरों की टीम जांच और इलाज करने के लिए पहुंची. वहां लोगों ने दो महिला डॉक्टरों पर हमला कर दिया. अब इंदौर के चंदन नगर इलाके में जब पुलिस पहुंची तो उस पर हमला हुआ. पुलिस लोगों को समझाइश देने के लिए पहुंची थी कि आप घर से बाहर मत निकलिए, आपकी जान को खतरा है. इस दौरान कुछ लोगों और महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. लाठियों से हमला किया गया और साथ ही पथराव भी किया गया.

पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों का वीडियो सोशल साइटों पर तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद इंदौर पुलिस ने सात आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया जिसमें से तीन आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा रही है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंदौर के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि ''पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों पर हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही इन पर रासुका की कार्रवाई भी कर रहे हैं. तीन आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई कर रहे हैं. कुल सात आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.'' उन्होंने कहा कि ''हमारी पुलिस चंदन नगर इलाके में समझाइश के लिए पहुंची थी कि लोग अपने घरों से बाहर न निकलें. अकेले पुलिसकर्मी को देखकर लोगों ने हमला कर दिया.''