Coronavirus: मध्यप्रदेश की दो वरिष्ठ महिला स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमित

कोविड-19 के आठ नए केस, संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थल के चारों ओर एक किलोमीटर का एरिया कंटेंनमेंट क्षेत्र घोषित, भोपाल में 10 क्षेत्र

Coronavirus: मध्यप्रदेश की दो वरिष्ठ महिला स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमित

प्रतीकात्मक फोटो.

भोपाल:

Coronavirus: मध्यप्रदेश की दो वरिष्ठ महिला स्वास्थ्य अधिकारियों स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल और अतिरिक्त निदेशक सूचना / संचार (स्वास्थ्य) डॉ वीणा सिन्हा कोरोनो वायरस पॉजिटिव मिली हैं. गुरुवार को आईएएस अधिकारी जे विजय कुमार की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोनो वायरस पॉजिटिव मिला था. विजय कुमार आयुष्मान निरामयम सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक हैं.

भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के एक किलोमीटर एरिया को कलेक्टर तरुण पिथोड़े द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. आज भी पांच नए कंटेंनमेंट क्षेत्र बनाए गए है. बड़बाली मस्जिद जहांगीराबाद क्षेत्र, टी टी नगर पुलिस आवास क्षेत्र, चार इमली क्षेत्र, 1250, अस्पाल के पास शिवाजी नगर, क्षेत्र और इन्द्र कॉलोनी बाग उमराव दूल्हा क्षेत्र के आसपास के एक किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. 

आज सुबह प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पांच और शाम को प्राप्त रिपोर्ट अनुसार तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शाम को प्राप्त रिपोर्ट में पल्लवी जैन गोविल, वीणा सिन्हा और अब्दुल गफ्फार का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इन सबके निवास स्थल को  एपिक सेंटर घोषित कर उसके आस पास के एक किमी क्षेत्र को कंटेंटमेंट और 2 किमी को बफर जोन घोषित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. क्षेत्र के बाहर आने वाले व्यक्ति को स्कैनिंग कराना अनिवार्य होगा. साथ ही क्षेत्र के सभी व्यक्ति 14 दिन तक होम कोरेंटाइन में होंगे. संक्रमित व्यक्ति के स्थल को इपिक सेन्टर घोषित कर उसके आसपास के 50 घरों में स्क्रीनिंग की जाएगी. कंटेनमेंट एरिये में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेपिड रिस्पांस टीम और मेडिकल मोबाइल यूनिट दिशा निर्देशों के आधार पर कार्य करेगी.