राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन 12 फरवरी से खुलेगा आम लोगों के लिए

राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन 12 फरवरी से खुलेगा आम लोगों के लिए

गार्डन के बीच में बैठे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति भवन की मशहूर मुग़ल गार्डन्स को आम लोगों के लिए इस साल 12 फरवरी को खोलने का फैसला किया गया है। राष्ट्रपति भवन ने ये तय किया है की इस साल मुग़ल गार्डन्स पब्लिक के लिए 20 मार्च तक खुला रहेगा।

सोमवार को छोड़ कर आम लोग मंगलवार से रविवार के बीच किसी भी दिन मुग़ल गार्डन देखने जा सकते हैं।  मुग़ल गार्डन को सुबह 9 बजे से  शाम 4 बजे के बीच खोला जाएगा।

मुग़ल गार्डन्स के लिए एंट्री और एग्जिट नार्थ एवेन्यू की तरफ से गेट 35 से होगी। इस साल मुग़ल गार्डन्स की पहली तस्वीर 10 फरवरी को जारी होगी जब इसे मीडिया के लिए पहली बार खोला जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले साल पहले ही हफ्ते में एक लाख चालीस हज़ार से ज्यादा लोगों ने मुग़ल गार्डन की सैर की थी।  पिछले साल का मुख्य आकर्षण टूलिप थे। हालांकि मुग़ल गार्डन्स की असली पहचान 120 से ज्यादा तरह के गुलाब हैं जिन्हे एक ही बगीचे मैं देखा जा सकता है।