देश में गुंडातंत्र से लोकतंत्र हाईजैक करने की नापाक कोशिश: मुख्तार अब्बास नकवी

नागरिकता संशोधन कानून पर जनजागरण अभियान के तहत प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्तार अब्बास नकवी ने तमाम सवालों का जवाब देते हुए लोगों की शंकाओं का समाधान किया.

देश में गुंडातंत्र से लोकतंत्र हाईजैक करने की नापाक कोशिश: मुख्तार अब्बास नकवी

मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • देश में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर आया बयान
  • हारे हुए लोग गुंडातंत्र के जरिए लोकतंत्र को हाईजैक करने की कर रहे कोशिश
  • कहा- सीएए से देश के मुसलमानों की नागरिकता पर कोई खतरा नहीं है
नई दिल्ली:

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने नागरिकता संशोधन कानून पर देश में उपद्रव की घटनाओं पर कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में हारे हुए लोग गुंडातंत्र के जरिए लोकतंत्र को हाईजैक करने की नापाक कोशिश कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हालांकि देश की समझदार जनता इन लोगों की चाल को समझती है. नागरिकता संशोधन कानून पर जनजागरण अभियान के तहत प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्तार अब्बास नकवी ने तमाम सवालों का जवाब देते हुए लोगों की शंकाओं का समाधान किया. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से देश के मुसलमानों की नागरिकता पर कोई खतरा नहीं है.

CAA और NRC पर बोले केंद्रीय मंत्री नकवी, कहा- झूठ का झाड़ सच के पहाड़ के नीचे ध्वस्त होगा

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ लोगों को उकसाया जा रहा है. भारत का मुसलमान यहां मजबूरी में नहीं बल्कि मजबूती से रह रहा है जबकि पाकिस्तान के अल्पसंख्यक वहां मजबूरी में रह रहे हैं. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'कुछ लोग एक बड़े तबके को देश की मुख्यधारा से अलग-थलग करने की साजि़श कर रहे हैं, जो लोग बकवास कर रहे हैं उनकी दुकान बंद होने वाली है. जीत अंतिम रूप से सच की होगी.'

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले- NRC फिलहाल असम के लिए, विपक्ष कर रहा लोगों को गुमराह  

उन्होंने कहा कि संसद के अंदर और बाहर कहा गया कि यह कानून भारत के नागरिकों के लिए नहीं है बल्कि उन तीन देशों के लिए है जहां अल्पसंख्यकों को अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, '1955 के नागरिकता कानून के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है और जो यहां के नागरिक हैं उन्हें कोई चिंता करने की बात नहीं है.'

देखें वीडियो- Exclusive: NPR और CAA की जरूरत पर मुख्तार अब्बास नकवी ने रुख किया स्पष्ट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)