यह ख़बर 20 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सभी काम छोड़कर लोकपाल बिल पास करे संसद : नकवी

खास बातें

  • बीजेपी नेता ने कहा कि संसद को जल्द मजबूत लोकपाल बिल पास कराना चाहिए, ताकि विधायिका की विश्वसनीयता पर खड़े सवालों का जवाब दिया जा सके।
New Delhi:

जन लोकपाल विधेयक की मांग पर देश में चल रहे अभूतपूर्व प्रदर्शनों के बीच बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि संसद को सभी काम छोड़कर जल्द से जल्द एक मजबूत लोकपाल विधेयक पारित कराना चाहिए, ताकि विधायिका की विश्वसनीयता पर खड़े किए गए सवालों का जवाब दिया जा सके। राज्यसभा सांसद नकवी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखकर कहा कि हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ उपजे व्यापक जनाक्रोश को अगर विधायिका नकारती है, तो वह अहंकार और मूर्खता का उदाहरण होगा। नकवी ने लिखा, मैं दु:ख के साथ यह पत्र लिख रहा हूं। सामान्य नागरिक होने के नाते मैं जिन चीजों को देख रहा हूं, उससे मुझे ठेस पहुंचती है। एक सांसद और सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते मैं शर्मिंदा महसूस करता हूं। संसदीय लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था में विश्वास जताते हुए उन्होंने लिखा, मजबूत लोकपाल के लिए कानून और नियमों का इस्तेमाल ढाल के रूप में नहीं होना चाहिए। आज भ्रष्टाचार के प्रति जबर्दस्त जनाक्रोश है और इससे एक अनूठी स्थिति पैदा हुई है। संसद और संविधान की विश्वसनीयता परीक्षा के दौर से गुजर रही है। अन्ना हजारे और उनके समर्थकों द्वारा उठाई गई आवाज को खारिज करना अहंकार और मूर्खता का उदाहरण होगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com