यह ख़बर 11 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पीएम ने दिया निर्देश, रेल राज्यमंत्री ने की अवज्ञा

खास बातें

  • पीएम ने रेल राज्यमंत्री रॉय को असम में हुई रेल दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया लेकिन तृणमूल कांग्रेस नेता ने उनके निर्देश पर ध्यान देने से इनकार किया।
कोलकाता/नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रेल राज्यमंत्री मुकुल रॉय को असम में हुई रेल दुर्घटना के स्थल पर जाने का निर्देश दिया, लेकिन तृणमूल कांग्रेस नेता ने उनके निर्देश पर ध्यान देने से इनकार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास इस मंत्रालय का प्रभार है न कि उनके पास। रॉय ने कहा, मैं रेल मंत्री नहीं हूं। प्रधानमंत्री रेल मंत्री हैं। रेल राज्यमंत्री ने यह बात उस वक्त कही जब उनसे पूछा गया कि वह रांगिया के पास दुर्घटनास्थल पर क्यों नहीं गए, जहां एक विस्फोट के बाद गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे बीती रात पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। गौरतलब है कि रॉय के केंद्रीय रेलमंत्री बनने की चर्चा चल रही थी। प्रधानमंत्री ने सुबह के वक्त रेल राज्य मंत्री से दुर्घटनास्थल का दौरा करने को कहा था। रॉय ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, मैं तो बस तीन राज्यमंत्रियों में से एक हूं। प्रधानमंत्री ही रेल मंत्री भी हैं। उन्होंने बताया कि वह इस दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के उन घायल यात्रियों और उनके परिजनों से मिल रहे हैं, जो हावड़ा आ रहे हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com