यह ख़बर 07 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सरकार की तानाशाही का मामला लोस में उठाऊंगा : मुलायम

खास बातें

  • मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी के प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर उन्हें और उनके पुत्र अखिलेश यादव को सुबह कई घंटे तक नजरबंद रखा गया।
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी(सपा)प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को यहां कहा कि पार्टी के प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर उन्हें और उनके पुत्र अखिलेश यादव को सुबह कई घंटे तक नजरबंद रखने के मायावती सरकार के तानाशाहीपूर्ण रवैये का मामला वह लोकसभा में उठाएंगे। लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग में अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में यादव ने मायावती सरकार पर विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि बहुजन समाज पार्टी(बसपा) सरकार के इस निरंकुश कदम का मुद्दा वह लोकसभा में उठाएंगे। सपा प्रमुख ने दावा किया लोकसभाध्यक्ष को पत्र फैक्स करने के बाद सख्ती कम की गई और उन्हें बाहर निकलने दिया गया। इस पत्र में यादव ने कहा था कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है। इसलिए वह लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे आवास और पार्टी मुख्यालय को छावनी में बदल दिया गया था। भारी संख्या में पुलिस तैनात करके सारे रास्तों पर पुलिस ने बैरीकेडिंग कर दी गई थी। संवाददाताओं से बातचीत के बाद यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गये। उधर, लखनऊ के जिलाधिकारी अनिल कुमार सागर ने संवाददाताओं से यादव के दावे को खारिज करते हुए कहा कि न तो किसी को नजरबंद किया गया और न ही सारे रास्ते बंद किये। हां, सुरक्षा के कड़े इंतजाम जरूर किये गये थे। सपा मुखिया की तरफ से लोकसभाध्यक्ष को फैक्स किये गये पत्र के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। उधर, मायावती सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ सपा कार्यकर्ता राज्य के विभिन्न जिलों में सड़कों पर उतरकर प्रदशर्न कर रहे हैं। सपा के उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि मायावती सरकार की तानाशाही और लूट व भ्रष्टाचार के खिलाफ सपा के कार्यकर्ता तीन दिन तक प्रदेशभर में प्रदशर्न करेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com