
प्रतीकात्मक फोटो.
भारतीय नौसेना (Indian Navy) के 22 वर्षीय एक नाविक (Sailor) की गोली लगने के कारण मौत हो गई है. नौसेना के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुंबई में युद्धपोत आईएनएस बेतवा पर तैनात रमेश चौधरी नामक नाविक रविवार की सुबह गोली लगने के कारण मृत पाए गए.
यह भी पढ़ें
पालघर पुलिस का चेन्नई से नौसैनिक के अपहरण और 'हत्या' का मामला सुलझाने का दावा, किया यह खुलासा..
मुंबई की नालियों में सालों से घूम रहा था 6 फुट का मगरमच्छ, लोगों के उड़े होश - देखें Viral Video
Indian Navy Recruitment 2021: इंडियन नेवी में स्पोर्ट्स कोटे के तहत सेलर के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें- कैसे करना है आवेदन
विज्ञप्ति में कहा गया है कि नाविक की सर्विस राइफल उसके बगल में पड़ी मिली, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह आत्महत्या है या नहीं. अविवाहित नाविक जोधपुर के रहने वाले थे और उनके परिवार में माता-पिता और एक छोटी बहन है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
विज्ञप्ति में कहा गया है कि नौसेना अधिकारियों की मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)