यह ख़बर 11 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मुम्बई सबकी है : नीतीश कुमार

खास बातें

  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुम्बई पर किसी एक व्यक्ति का हक नहीं है, बल्कि वह शहर सबका है और वहां सभी को रहने का हक है।
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि मुम्बई पर किसी एक व्यक्ति का हक नहीं है, बल्कि वह शहर सबका है और वहां सभी को रहने का हक है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा उत्तर भारतीयों के बहिष्कार जैसे बयान के विषय में पूछे जाने पर पटना में नीतीश ने कहा कि ऐसा बयान चुनावी स्टंट है और चुनाव को देखते हुए ऐसा बयान दिया गया है। नीतीश ने कहा कि यह बयान देश को बांटने वाला बयान है।

महाराष्ट्र की कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सरकार पर नीतीश ने निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे बयानों को वहां के सत्ता-प्रतिष्ठान भी शह देते हैं, जिसकी निन्दा की जानी चाहिये।  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि बिहार से पलायन कम होने के कारण महाराष्ट्र में निर्माण कार्य में लगी कम्पनियों पर प्रभाव पड़ा है और उनकी परियोजनाएं समय से पूर्ण नहीं हो रही हैं।