यह ख़बर 04 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मुंबई गैंगरेप : फोटोपत्रकार और उसके मित्र ने की नाबालिग आरोपी की पहचान

खास बातें

  • मुंबई में खाली पड़ी शक्ति मिल में एक युवा फोटोपत्रकार से गैंगरेप के मामले में पीड़िता ने और उसके मित्र ने आरोपी नाबालिग की पहचान कर ली है। इस नाबालिग ने अन्य चार साथियों के साथ इस मिल इलाके में पत्रकार से कथित सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था।
मुंबई:

मुंबई में खाली पड़ी शक्ति मिल में एक युवा फोटोपत्रकार से गैंगरेप के मामले में पीड़िता ने और उसके मित्र ने आरोपी नाबालिग की पहचान कर ली है। इस नाबालिग ने अन्य चार साथियों के साथ इस मिल इलाके में पत्रकार से कथित सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था।

22 अगस्त की रेप की इस घटना के बाद इस नाबालिग को पुलिस ने सबसे पहले गिरफ्तार किया था।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह नाबालिग पहले भी कई अपराधों में शामिल रहा है। नाबालिगों के लिए बने सुधारगृह में आज एक पहचान परेड का आयोजन किया गया था जिसमें पीड़ित लड़की और उसके मित्र ने इस आरोपी की पहचान की। इस नाबालिग आरोपी पर जुवेनाइल कोर्ट में केस चलेगा। अगर इस कोर्ट में यह दोषी करार दिया जाता है, तब इस अधिकतम तीन साल कैद की सजा सुनाई जाएगी।

पुलिस ने पहले अपने आरोप में इस नाबालिग को बालिग बताया था और इसका नाम सार्वजनिक कर दिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महाराष्ट्र सरकार ने यह वादा किया है कि इस मामले में बाकी सभी आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलेगा।