यह ख़बर 30 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मुंबई के दोषियों को पाक ने नहीं किया गिरफ्तार : चिदंबरम

खास बातें

  • मुंबई आतंकी हमले के तीन साल बीत जाने के बाद गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि पाकिस्तान ने उस हमले के वास्तविक दोषियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है।
नई दिल्ली:

मुंबई आतंकी हमले के तीन साल बीत जाने के बाद गृह मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने उस हमले के वास्तविक दोषियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। उनसे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को शांति पुरुष करार दिये जाने और पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के बारे में सवाल किया गया था। चिदंबरम ने कहा, कृपया मुझसे आदरणीय प्रधानमंत्री के बयान पर टिप्पणी करने को न कहिये। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शांति पुरूष हो सकते हैं और यदि उनके बारे में ऐसा कहा गया है तो यह बात प्रधानमंत्री ने कही है। चिदंबरम ने हालांकि कहा कि इस बात का इस तथ्य से कोई लेना देना नहीं है कि उन्होंने (पाकिस्तान ने) न तो हमें वायस सैम्पल दिये और न ही मुंबई हमले की साजिश रचने वालों को गिरफ्तार किया। उन्होंने सवाल पूछने वाले संवाददाता से कहा, मुझे नहीं लगता कि आप मेरे बयान से कोई राजनीतिक कहानी बनाएंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com