
सचिन तेंदुलकर ( फाइल फोटो)
क्रिकेट की दुनिया में बहुत-से रिकॉर्ड हैं, जो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं, जो उन्होंने बेहतरीन शॉट खेल-खेलकर बनाए हैं, और उनके चाहने वाले उनके अलग-अलग शॉट पसंद करते रहे हैं, लेकिन मुंबई पुलिस की नज़र में सचिन का 'बेस्ट शॉट' वह है, जो उन्होंने क्रिकेट के मैदान के बाहर लगाया है. दरअसल, 3 नवंबर को सचिन तेंदुलकर ने खुद की एक तस्वीर माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर शेयर की थी, जिसमें वह कार में बैठे हैं, और सीट बेल्ट लगाए हुए हैं... सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और प्रशंसकों के सामने सही उदाहरण पेश करने के लिए पोस्ट की गई इस तस्वीर पर 32,000 से ज़्यादा लाइक आ चुके हैं, और लगभग 1,000 कमेंट भी, जिनमें स्टार क्रिकेटर की तारीफों के पुल बांधे गए हैं, लेकिन सबसे शानदार कमेंट किया है मुंबई पुलिस ने, जिन्होंने सचिन की इस तस्वीर को उनका 'बेस्ट शॉट एवर' बताया...
ये क्रिकेटर चोरी छिपे कर देते हैं अपनी आधी कमाई दान, नहीं देख सकते लोगों के आंसू
आप भी देखिए, सचिन तेंदुलकर की खुद पोस्ट की गई तस्वीर, और उस पर मुंबई पुलिस की प्रतिक्रिया...
सचिन का ट्वीट
— sachin tendulkar (@sachin_rt) November 3, 2017
मुंबई पुलिस का ट्वीट
वैसे, यह पहला मौका नहीं है, जब 'क्रिकेट का भगवान' कहकर पुकारे जाने वाले सचिन ने सड़क सुरक्षा की वकालत की है... इसी साल अप्रैल में भी उन्होंने अपने चाहने वालों से दोपहिया पर चलते वक्त हेल्मेट पहनने की अपील की थी, और लाखों-करोड़ों दिल जीत लिए थे...This is possibly @sachin_rt s best shot ever! #SafetyFirsthttps://t.co/kd6ZzBG02j
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) November 3, 2017