Mumbai Rains Live Updates: मूसलाधार बारिश से मुंबई बेहाल, मलाड में दीवार ढहने से 26 लोगों की मौत

मूसलाधार बारिश के कारण मुम्बई में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण वित्तीय राजधानी जगह-जगह जलमग्न है और शहर में दीवार गिरने की एक घटना में 22 लोगों की जान चली गई.

Mumbai Rains Live Updates: मूसलाधार बारिश से मुंबई बेहाल, मलाड में दीवार ढहने से 26 लोगों की मौत

मुंबई में मूसलाधार बारिश से लोग बेहाल

मूसलाधार बारिश के कारण मुम्बई में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण वित्तीय राजधानी जगह-जगह जलमग्न है और शहर में दीवार गिरने की एक घटना में 22 लोगों की जान चली गई. अधिकारियों ने बताया कि शेष महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 14 अन्य लोगों की मौत हो गई. रविवार से हो रही भारी बारिश के कारण मुंबई में रेल, वायु और सड़क यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. कई ट्रेनों और विमानों को रद्द करना पड़ा. मौसम विभाग के भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद सरकार ने मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हुए लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी.

Jul 03, 2019 17:03 (IST)
मलाड ईस्ट के पिम्परीपाड़ा इलाके में भारी बारिश के बाद दीवार ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 26 हो गई है. इस घटना में करीब 75 लोग घायल हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
Jul 03, 2019 12:12 (IST)
मंगलवार को मलाड ईस्ट के पिम्परीपाड़ा इलाके में भारी बारिश के बाद दीवार ढ़हने से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 24 हो गई है. इस घटना में करीब 75 लोग घायल हैं.

Jul 03, 2019 12:08 (IST)
बुधवार को कहीं से किसी दुर्घटना की सूचना नहीं है, सिर्फ विखरोली (ई) के टैगोर नगर में एक जगह बिजली मीटर में आग लगने की सूचना है. बीएमसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना में दो लोग झुलस गए हैं और उन्हें सिऑन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Jul 03, 2019 12:08 (IST)
पश्चिम रेलवे ने अपनी सेवाएं पूरी तरह बहाल कर दी हैं जिससे लोगों को काफी राहत मिली है.
Jul 03, 2019 12:07 (IST)
मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने बताया कि मौसम विभाग को बुधवार को फिर से मूसलाधार बारिश होने और ऊंची लहरे उठने की आशंका है. इस पूर्वानुमान को देखते हुए हमने तीन जुलाई को मुंबई में रविवार की समय सारणी के अनुरुप ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.
Jul 03, 2019 12:07 (IST)
मध्य रेलवे ने रविवार की समय सारणी के अनुरुप मुंबई में लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसका अर्थ है कि फिलहाल सामान्य कामकाजी दिनों के मुकाबले कुछ कम ट्रेनें चलेंगी. 
Jul 03, 2019 12:07 (IST)
बृहनमुंबई महा नगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बारिश थमने के कारण शहर के किसी भी हिस्से में अब जलभराव की स्थिति नहीं है. लोकल ट्रेनें और बेस्ट की बसें समय से चल रही हैं. बेस्ट के प्रवक्ता के अनुसार, 3,203 बसों में से 2,950 फिलहाल सड़कों पर हैं.
Jul 03, 2019 12:06 (IST)
मूसलाधार बारिश और जलभराव से कुछ राहत के बाद सार्वजनिक परिवहन सेवा भी बुधवार को बहाल हो गई है. मुंबई में 26 जुलाई, 2005 की बारिश की कहर के बाद सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक हुई 375.2 मिलीमीटर बारिश सबसे तकलीफदेह रही.