यह ख़बर 17 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मुंडे ने शिव सेना में शमिल होने से किया इनकार

खास बातें

  • भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि वह पार्टी में 'खुश' नहीं हैं।
मुम्बई:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि वह पार्टी में 'खुश' नहीं है लेकिन साथ ही उन्होंने उन खबरों का भी खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि उन्हें शिव सेना में शामिल होने का न्योता मिला है। मुंडे लोकसभा में भाजपा के उपनेता हैं और इसके बावजूद उन्हें ऐसा महसूस हो रहा कि उन्हें पार्टी में किनारे कर दिया गया है। ज्ञात हो कि दिल्ली में मुंडे के मुद्दे पर शनिवार को दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं की बैठक होने वाली है। मुंडे ने अपने बारे में लगाए जा रहे तमाम कयासों को खारिज करते हुए यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, "शिव सेना में शामिल होने की मेरी कोई योजना नहीं है।" उन्होंने कहा कि भाजपा में कुछ मुद्दों का समाधान करने की जरूरत है। "हालांकि मैं शनिवार की बैठक में जाऊंगा और सबकी सुनूंगा। इसके बाद उस पर विचार करूंगा और फिर कोई निर्णय लूंगा।" मुंडे ने शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से हुई दो बार की अपनी मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें शिव सेना में शामिल किए जाने को लेकर उद्धव की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया। उन्होंने स्पष्ट किया, "जहां तक मेरी बात है तो मैंने भी शिव सेना में शामिल होने की कोई इच्छा नहीं जताई है।" मुंडे ने साफ किया उन्होंने पार्टी में अपने लिए कोई पद नहीं मांगा है। यहां तक महाराष्ट्र के प्रभारी का पद भी नहीं मांगा। इस बारे में उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से बातचीत होने की बात से भी इनकार किया। उन्होंने कहा, "मुझे पूर्व अध्यक्ष व महाराष्ट्र के प्रभारी वेंकैया नायडू और प्रदेश के कुछ नेताओं को फोन आया था। उन्होंने मुझसे बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है। मैंने बैठक में हिस्सा लेना तय किया है।" राजनीतिक हलकों में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शिव सेना ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया है और साथ ही उन्हें अगले चुनाव में बतौर मुख्यमंत्री पेश किए जाने का प्रस्ताव भी दिया है। भाजपा नेताओं ने हालांकि इस बारे में खुलकर कुछ भी बोलने से परहेज किया लेकिन ऐसे संकेत जरूर दिए कि यदि मुंडे को शिव सेना में शामिल किया गया तो हो सकता है कि भाजपा भगवा गठबंधन से अलग हो जाए। इस बारे में शिव सेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, "गठबंधन के बारे में कोई भी फैसला बाला साहब ठाकरे करेंगे।"


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com