चिटफंड के पैसे को लेकर नागपुर में हुई थी पत्रकार की मां, बच्ची की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पत्रकार की मां उषा कांबले (50) और उनकी एक वर्षीय बेटी ऋषा की शनिवार शाम में हत्या कर दी गयी थी और उनके शवों को बोरे में बंद कर यहां के डिघोरी में भादुरा स्थित एक नाले में फेंक दिया गया था.

चिटफंड के पैसे को लेकर नागपुर में हुई थी पत्रकार की मां, बच्ची की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उषा कांबले (50) और एक वर्षीय ऋषा की फाइल फोटो

खास बातें

  • 12 घंटे बाद इस वारदात की गुत्थी सुलझा ली है
  • शवों को बोरे में बंद कर एक नाले में फेंक दिया गया था
  • पीड़ित और आरोपी के बीच चिटफंड के पैसे को लेकर उसके घर पर झगड़ा हुआ था
नागपुर:

नागपुर पुलिस ने दावा किया कि उसने एक पत्रकार की मां और उसकी मासूम बेटी की हत्या के 12 घंटे बाद इस वारदात की गुत्थी सुलझा ली है.

इलाहाबाद: रेस्‍तरां के बाहर लॉ स्‍टूडेंट की पीट-पीटकर हत्‍या के मामले का मुख्य आरोपी विजय शंकर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पत्रकार की मां उषा कांबले (50) और उनकी एक वर्षीय बेटी ऋषा की शनिवार शाम में हत्या कर दी गयी थी और उनके शवों को बोरे में बंद कर यहां के डिघोरी में भादुरा स्थित एक नाले में फेंक दिया गया था.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) शिवाजी बोडखे ने बताया कि आरोपी गणेश रामबरन शाहू (26) यहां के पवनपुत्र नगर इलाके में रहता है. पीड़ित और आरोपी शाहू के बीच चिटफंड के पैसे को लेकर उसके घर पर झगड़ा हुआ था. बोडखे ने बताया कि कहा सुनी के बीच महिला सीढ़ियों से गिर पड़ी, जिसके बाद शाहू ने उनका गला रेत दिया.

 गाड़ी तेज चलाने और रास्ता नहीं देने पर हुई कहासुनी के बाद गोली मारी, मौत

उन्होंने बताया कि घटना के वक्त बच्ची महिला के साथ ही थी और बच्ची को रोता देख शाहू ने उसकी भी हत्या कर दी. बोडखे ने बताया, ‘‘बाद में उसने शवों को बोरे में बंद कर उन्हें नाले में फेंक दिया.’’ अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है.

VIDEO: अंकित के पिता ने हाथ जोड़कर कहा, इसे हिन्‍दू-मुस्लिम न बनाएं

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com