यह ख़बर 08 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

18 दिन की विदेश यात्रा पर निकले यूपी के मंत्री, उठे सवाल

लखनऊ:

तमाम विवादों और आरोपों के बीच यूपी सरकार के मंत्री और विधायक विदेश यात्रा पर निकल चुके हैं। इस विदेश दौरे में राज्य के आठ मंत्रियों समेत 17 लोग शामिल हैं। पांच देशों तुर्की, नीदरलैंड्स, ब्रिटेन, ग्रीस और यूएई की यात्रा पर निकले ये मंत्री और विधायक 18 दिन तक विदेश दौरे पर रहेंगे।

इस दल की यात्रा पर यूपी सरकार एक करोड़ रुपये खर्च कर रही है और इसे एजुकेशन टूर का नाम दिया गया है, जिसमें ये नेता वहां के राजनीतिक संस्थानों का दौरा करेंगे।

विदेश यात्रा पर जाने वालों में आजम खान के साथ निर्दलीय विधायक राजा भैया और एक बीजपी और एक आरएलडी विधायक भी शामिल है।

इस दल की अगुवाई राज्य के कद्दावर नेता आजम खान कर रहे हैं। यूपी की कॉमनवेल्थ पार्लियमेंट्री एसोसिएशन की तरफ से आयोजित की गई इस यात्रा के लिए आजम खान दल बल के साथ सुबह तुर्की के लिए रवाना हो चुके हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खास बात यह है कि इस दल में पहले राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप माथुर के भी नाम थे हालांकि उन्होंने बाद में इस टूर से अपना नाम वापस ले लिया।