यह ख़बर 22 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मुजफ्फरनगर हिंसा : दंगे के आरोप में 85 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

खास बातें

  • मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक दंगे में कथित संलिप्तता के आरोप में खाप नेता और उसके दो बेटों सहित 85 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मुजफ्फरनगर:

मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक दंगे में कथित संलिप्तता के आरोप में खाप नेता और उसके दो बेटों सहित 85 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि कुछ दंगा पीड़ितों की ओर से कल शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया। उन लोगों का आरोप है कि सांप्रदायिक हिंसा के दौरान फुगना इलाके के लिसाध गांव में उनके घरों को जला दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, खाप परिषद के नेता बाबा हरिकिशन सिंह और उसके दो बेटों सहित 85 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्यता फैलाने), 395 (डकैती के लिए सजा), धारा 436 (आग या विस्फोटक पदार्थ के जरिये घर नष्ट करने की शरारत आदि) लगाई गई है।

अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि छेड़छाड़ की घटना को लेकर 27 अगस्त को कवाल गांव में तीन व्यक्ति के मारे जाने के बाद मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी।