सुप्रीम कोर्ट ने आज मुजफ्फरनगर में हुए दंगों पर सुनवाई के दौरान कहा कि दंगों को रोकने में यूपी सरकार नाकाम रही। शुरुआती दौर में ही दंगों को रोकने में यूपी सरकार ने लापरवाही बरती।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दंगों की सीबीआई जांच और एसआईटी बनाने से इनकार कर दिया।
इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार के खिलाफ दंगों पर सही तरीके से कार्रवाई न करने के आरोप में याचिका दी गई थी, जिसके जवाब में अखिलेश सरकार ने कहा था कि वह आरोपियों को इसलिए गिरफ्तार नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि स्थानीय लोग पुलिस के काम में बाधा डाल रहे हैं।
पिछले साल सितंबर में मुजफ्फनगर और शामली में हुए दंगों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों परिवार बेघर हुए थे।
यह भी पढ़ें
फर्जी जन्म प्रमाणपत्र केस : आजम खान, उनकी पत्नी व बेटे को SC से भी राहत, UP सरकार की याचिका खारिज
5 महीने बाद CBI ने लिया YES बैंक के वाइस प्रेसिडेंट की मौत का केस, लापता होने के 2 दिन बाद मिली थी लाश
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 7 हत्यारों की रिहाई पर फैसला तमिलनाडु के राज्यपाल तीन-चार दिन में लेंगे