यह ख़बर 11 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मुजफ्फरनगर में स्थिति नियंत्रण में, कर्फ्यू में ढील

खास बातें

  • मंगलवार के बाद आज भी सुबह 11 बजे से कर्फ्यू में चार घंटे की ढील की घोषणा की गई है। यहां हुई हिंसा में मरने वालों की तादाद 36 तक पहुंच गई है।
मुजफ्फरनगर / लखनऊ:

करीब दो हफ्ते से हिंसा की आग में झुलस रहे और कई दिन से कर्फ्यू झेल रहे मुजफ्फरनगर में हालात थोड़ा सामान्य होता दिख रहा है। स्थिति के नियंत्रण में आने के बाद कर्फ्यू में ढील दी जा रही है।

मंगलवार के बाद आज भी सुबह 11 बजे से कर्फ्यू में चार घंटे की ढील की घोषणा की गई है। यहां हुई हिंसा में मरने वालों की तादाद 36 तक पहुंच गई है।

उधर, लखनऊ में मुजफ्फरनगर दंगों के मुद्दे पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्मगुरुओं का एक जलसा हुआ। इसमें सरकार से मांग की गई कि वह सारे धर्मगुरुओं को साथ लाकर यूपी इंटीग्रेशन काउंसिल बनाए, जो पूरे साल जगह−जगह जाकर सद्भाव के लिए जलसे करे और ऐसे किस्से बयान करें, जिनसे लोग एक−दूसरे के मजहब का आदर करना सीखें। यही नहीं अगर कहीं दंगा हो तो ये वहां भी काम करें।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, आगरा में आज से समाजवादी पार्टी की दो दिन की बैठक शुरू हो रही है। यह बैठक ऐसे वक्त में हो रही है, जब मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा के घाव ताजा हैं।