'लाड़लियों' को सम्‍मान, नैनीताल होगा देश का ऐसा पहला शहर, जहां घर के बाहर लगेंगी बेटियों की नेमप्‍लेट

नेम प्लेट का निर्माण भी अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत प्रमुख लोक कला ऐपण के माध्यम से होगा. हर घर के बाहर घर की बेटी के नाम से प्लेट लगेगी.

'लाड़लियों' को सम्‍मान, नैनीताल होगा देश का ऐसा पहला शहर, जहां घर के बाहर लगेंगी बेटियों की नेमप्‍लेट

नेमप्‍लेट में भी देश और उत्‍तराखंड की लोककला की छाप देखने को मिलेगी

खास बातें

  • राज्‍य के सीएम त्रिवेंद्र रावत करेंगे अभियान की शुरुआत
  • नेमप्‍लेट के निर्माण में भी दिखेगी लोककला की छाप
  • बेटी के नाम पर होगी घर की पहचान
नैनीताल:

उत्‍तराखंड का नैनीताल (Naintal), देश का पहला ऐसा शहर होगा जहां पर “घर की पहचान बेटी के नाम'' से होगी, इसकी शुरुआत शनिवार को उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत करेंगे. झीलों के शहर के रूप में पहचान रखने वाले नैनीताल में 27 फरवरी को अभिनव पहल की शुरुआत होगी जिसके अंतर्गत इस शहर के घर के बाहर नेमप्लेट (Nameplate of the house), घर की बेटी के नाम की लगेगी. इस लिहाज से नैनीताल, इस अभिनव पहल का देश में प्रथम शहर बनेगा. नेम प्लेट का निर्माण भी अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत प्रमुख लोक कला ऐपण के माध्यम से होगा. हर घर के बाहर घर की बेटी के नाम से प्लेट लगेगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com