यह ख़बर 17 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अब पीएम पद के उम्मीदवार का नाम बता दे बीजेपी : शिवसेना

खास बातें

  • प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी के नाम पर जेडीयू के ऐतराज के बाद अब शिवसेना भी मोदी की उम्मीदवारी के खिलाफ दिख रही है।
मुंबई:

प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी के नाम पर जेडीयू के ऐतराज के बाद अब शिवसेना भी मोदी की उम्मीदवारी के खिलाफ दिख रही है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में आज यह लिखा है।

प्रधानमंत्री पद को लेकर अगर एनडीए बिखरा तो ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा। इस मुद्दे पर मचा घमासान शोभा नहीं देता, अब समय आ गया है कि साथ बैठकर इस पर फैसला हो।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एनडीए में प्रधानमंत्री पद के कई उम्मीदवार हैं, उसमें से किसका चुनाव करना है, यह एनडीए के घटक दल ही तय करेंगे। राजनाथ और सुषमा एक बार बता ही दें कि क्या सच में मोदी बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। ऐसे फैसलों से पहले नफा नुकसान भी देखना होगा। किसी के आने से 5−10 सीटें बढ़ सकती हैं, लेकिन सालों पुराने साथी भी छूट सकते हैं और 5−25 सीटों का नुकसान हो सकता है।