यह ख़बर 18 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

लोकपाल बिल का पास होना अन्ना हजारे के दृढ़ निश्चय का उपहार : नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर

अहदमदाबाद:

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद द्वारा लोकपाल विधेयक पारित करने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने वाले अन्ना हजारे के दृढ़ निश्चय की प्रशंसा की।

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, लोकपाल विधेयक का पारित होना अन्ना हजारे के संघर्ष और दृढ़ निश्चय का उचित उपहार है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने सांसदों को भी बधाई दी। नरेंद्र मोदी ने कहा, संसद में लोकपाल विधेयक का पारित होना सभी भारतीयों के प्रयासों की जीत है। मैं इस मौके पर अपने सभी सांसदों को बधाई देता हूं।

मोदी ने कहा कि उन्हें भाजपा नेताओं सुषमा स्वराज और अरुण जेटली द्वारा निभाई गई सक्रिय भूमिकाओं पर भी गर्व है। उन्होंने कहा, लोकपाल विधेयक पारित कराने में सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के नेतृत्व में भाजपा सांसदों द्वारा निभाई गई सकारात्मक और सक्रिय भूमिका पर मुझे बेहद गर्व है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com