यह ख़बर 01 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

नरेंद्र मोदी की सराहना कर फंसे मुख्यमंत्री चव्हाण

खास बातें

  • तिवारी ने कहा, यदि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कोई तुलना की है, तो इसका जवाब देने के लिए वही सबसे सक्षम व्यक्ति हैं।
मुंबई:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की उस टिप्पणी से एक विवाद पैदा हो गया है, जिसके तहत उन्होंने गुजरात में नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में किए गए विकास की सराहना की थी। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि वह चव्हाण से इस बारे में बात करेंगे। तिवारी ने कहा, यदि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कोई तुलना की है, तो इसका जवाब देने के लिए वही सबसे सक्षम व्यक्ति हैं। गौरतलब है कि चव्हाण ने अहमदनगर में रविवार को एक कृषि विश्वविद्यालय के समारोह में कहा था कि महाराष्ट्र से गुजरात काफी आगे है। उन्होंने कहा था कि गुजरात में कृषि विकास की दर 11 प्रतिशत है जबकि महाराष्ट्र में सिर्फ 4.5 प्रतिशत है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com