यह ख़बर 13 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सबूत के साथ समर्थक बोले, नरेंद्र मोदी ने ओबामा के नारे की नकल नहीं की...

खास बातें

  • हैदराबाद की रैली में रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के नारे की नकल करने का आरोप लगा, वैसे ही उनके समर्थकों ने 2004 में नरेंद्र मोदी के भाषण के अंश यूट्यूब पर डाले जहां मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की
नई दिल्ली:

हैदराबाद की रैली में रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के नारे की नकल करने का आरोप लगा वैसे ही उनके समर्थकों ने 2004 में नरेंद्र मोदी के भाषण के अंश यूट्यूब पर डाले जहां नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मौजूदगी में इस प्रकार का नारा लगा रहे हैं।

यूट्यूब पर 'आईसपोर्टनामो' नाम के यूजर ने यह वीडियो अपलोड करते हुए बताया है कि 2004 में वाइब्रेंट गुजरात के कार्यक्रम में नारा लगाया था 'गुजरात कैन और गुजरातीस विल'। इस वीडियो में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भी मंच साझा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

गौरतलब है कि हैदराबाद में एलबी स्टेडियम में खचाखच भरी भीड़ को संबोधित करते हुए लोगों से अपने साथ नारा लगाने की अपील की थी, यह नारा था 'यस वी कैन, यह वी विल डू'।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अपने इस नारे में नरेंद्र मोदी लोगों से कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की बात कह रहे थे।