यह ख़बर 26 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

नरेंद्र मोदी ने अदालत के फैसले पर ट्वीट किया, 'सत्यमेव जयते'

नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर

अहमदाबाद:

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2002 के दंगों की जांच को लेकर गठित एसआईटी से मिली क्लीन चिट का विरोध करने वाली एक याचिका यहां की एक अदालत में खारिज होने के बाद प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि सत्य की ही जीत होती है।

सुप्रीम कोर्ट ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया था। विरोध याचिका जकिया जाफरी ने दायर की थी। उनके पति एवं कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी अन्य लोगों के साथ गुलबर्ग हाउसिंग सोसाइटी नरसंहार के दौरान मारे गए थे।

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, सत्यमेव जयते...सत्य की ही जीत होती है। 2014 के आम चुनाव के मद्देनजर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट बीजे गणत्र द्वारा इस सिलसिले में सुनाया गया फैसला भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com