नेशनल हेराल्‍ड मामला: कांग्रेस का BJP सरकार पर हमला, मोदी जी अगर आपको राहुल जी से लड़ना है तो सामने से लड़िए

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की याचिकाएं खारिज होने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार राहुल और सोनिया के ख़िलाफ़ बदले की भावना से काम कर रही है.

नेशनल हेराल्‍ड मामला: कांग्रेस का BJP सरकार पर हमला, मोदी जी अगर आपको राहुल जी से लड़ना है तो सामने से लड़िए

फाइल फोटो

खास बातें

  • नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गांधी की याचिकाएं खारिज
  • मोदी सरकार राहुल और सोनिया के ख़िलाफ़ बदले की भावना से काम कर रही है
  • मोदी जी को अगर राहुल से लड़ना है तो सामने आकर लड़िए
नई दिल्ली:

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की याचिकाएं खारिज होने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार राहुल और सोनिया के ख़िलाफ़ बदले की भावना से काम कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ये भी कहा कि मोदी जी को अगर राहुल से लड़ना है तो सामने आकर लड़िए.

पेट्रोल-डीजल के दाम पर सफाई देकर फंसी बीजेपी, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी के खिलाफ बदले की भावना ये काम कर रही है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘मोदी सरकार और भाजपा को एक झूठ को छिपाने के लिए 100 झूठ बोलने पड़ रहे हैं. एक षड्यंत्र को छिपाने के लिए 100 षड्यंत्र करने पड़ रहे हैं.  लगता है कि षड्यंत्र करना और झूठ का पुलिंदा परोसना भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा बन गया है.’ उन्होंने दावा किया, ‘आज भारत बंद के कामयाब होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह घबराए हुए हैं. जब उन्हें पेट्रोल-डीजल पर जवाब देना नहीं बना तो उन्होंने देर शाम एक मूर्खतापूर्ण संवाददाता सम्मेलन करवा दिया. ’ 

अनशन का 18 वां दिन: हार्दिक पटेल बोले, पेट्रोल पंप का नाम बदलकर 'प्रधानमंत्री वसूली केंद्र' रखे तो कैसा रहेगा

सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘अब प्रधानमंत्री और भाजपा का एकमात्र लक्ष्य कांग्रेस नेतृत्व और खासकर राहुल गांधी जी से बदला लेना है.’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेतृत्व को आयकर नोटिस दिया गया जिसमें कहा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जुड़े अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ और ‘नवजीवन’ जब कर्मचारियों को 1980 और 1990 के दशक पैसे नहीं दे पा रहे थे और तब 10 साल की अवधि में कांग्रेस ने अखबारों को 90 करोड़ रुपये का कर्जा दिया.  नेशनल हेराल्ड और नवजीवन कर्ज चुकाने की स्थिति में नहीं थे, इसलिए इसे छोड़ दिया गया. ’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मोदी सरकार का आयकर विभाग आठ साल बाद कह रहा है कि वो 90 करोड़ रुपये का कर्ज कांग्रेस नेतृत्व की आय होगी.  यह पहली बार हो रहा है कि किसी कंपनी पर कर्ज हो तो यह उसके शेयरधरकों की आय बन जाएगी.  ऐसा तो किसी देश के कानून में नहीं है. ’ 

राज ठाकरे ने कुत्ते से की शिवसेना की तुलना, मोदी सरकार को भी लताड़ा

उन्होंने कहा, ‘अगर मान भी लिया जाए कि यह आय है तो फिर मोदी जी की सरकर 90 करोड़ रुपये पर 357 करोड़ रुपये का कर क्यों मांग कर रही है.  यह कितना मूर्खतापूर्ण है. ’ सुरजेवाला ने कहा, ‘अदालत ने सिर्फ इतना कहा है कि आप आयकर विभाग के पास अपनी रखिए और वो नहीं सुनते हैं तो फिर हमारे पास आइए. ’ उन्होंने कहा, ‘मोदी जी अगर आपको राहुल गांधी जी से लड़ना है तो सामने से लड़िए.  हम डरने वाले नहीं है.  नेशनल हेराल्ड और नवजीवन लिखना बंद नहीं करेंगे.  हम मामले का सामना करेंगे. ’’ 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर BJP मंत्री की सलाह, दाम बढ़ रहे तो इस्तेमाल कम कीजिए...

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की वो याचिकाए खारिज कर दीं जिनमें उन्होंने 2011-12 के अपने कर निर्धारण की फाइल दोबारा खोले जाने को चुनौती दी थी. इस मामले पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने जानबूझकर भारत बंद का आह्वान किया क्योंकि उसे पता था कि आज ही के दिन ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में सुनवाई का नतीजा आने वाला है जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर हैं .उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस का पर्दाफाश हो गया है क्योंकि अदालत ने सोनिया और राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी है.

VIDEO: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल को झटका
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com