राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) पर प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को बधाई दी - फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर आज वैज्ञानिकों को बधाई दी. पीएम ने विज्ञानप्रेमियों का भी अभिवादन किया. पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा, “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की बधाई. मैं सभी विज्ञानप्रेमियों का अभिवादन करता हूं. उनकी बढ़ती वैज्ञानिक उत्सुकता के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. भारत को अपने वैज्ञानिकों पर बहुत गर्व है.”
पीएम मोदी ने कहा, विश्व की सबसे खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है भारत
वीडियो- योग जी भरकर जीवन जीने की जड़ी-बूटी है : पीएम मोदी
रविवार को अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सच की तह तक जाने के लिए सवाल पूछते रहने की जिज्ञासा होना बहुत आवश्यक है. उन्होंने कहा, “तब तक चैन की सांस न लें जब तक सभी क्यों, क्या और कैसे के जवाब न हासिल कर लें.’’
Advertisement
Advertisement