यह ख़बर 11 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अमृतसर से अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे सिद्धू : नवजोत कौर

खास बातें

  • क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने गुरुवार को कहा कि भाजपा की ओर से ‘दरकिनार’ किए जाने से क्षुब्ध उनके पति अमृतसर से अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। अमृतसर के मौजूदा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू इस सीट से तीन बार लोकसभा सदस्य च
अमृतसर:

क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने गुरुवार को कहा कि भाजपा की ओर से ‘दरकिनार’ किए जाने से क्षुब्ध उनके पति अमृतसर से अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। अमृतसर के मौजूदा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू इस सीट से तीन बार लोकसभा सदस्य चुने जा चुके हैं।

पंजाब की मुख्य संसदीय सचिव नवजोत कौर सिद्धू ने बताया, ‘‘मेरे पति अमृतसर से संसदीय चुनाव नहीं लड़ेंगे और इस बाबत काफी पहले ही फैसला कर लिया गया था क्योंकि भाजपा ने उन्हें ‘दरकिनार’ किया है और उनकी ‘अनदेखी’ की जा रही है। संसदीय क्षेत्र में पिछले एक दशक से काम कर रही मेरे पति की स्थानीय टीम की भी अनदेखी की गई है।’’

बहरहाल, इस मुद्दे पर भाजपा सांसद सिद्धू से संपर्क करने की कोशिश कामयाब नहीं हुई।

इससे पहले, कौर ने ‘फेसबुक’ पर यह लिखकर विवाद पैदा कर दिया कि उनके पति महसूस करते हैं कि उन्हें पार्टी में ‘दरकिनार’ कर दिया गया है और उनकी ‘अनदेखी’ की जा रही है।

अमृतसर (पूर्व) से भाजपा विधायक कौर ने कहा, ‘‘कल मैं दिल्ली में सिद्धू के साथ थी और उन्हें मैंने बताया कि फेसबुक पर मैंने क्या लिखा है।’’ कौर ने बताया, ‘‘यह सुनने पर उन्होंने कहा कि वह अब राजनीति पसंद नहीं करते क्योंकि उन्हें अपनी ही पार्टी के नेताओं से उचित सम्मान नहीं मिल रहा। मेरे पति ने मुझसे कहा कि अब वह राजनीति में अपना दिमाग नहीं लगाना चाहते।’’

कौर ने कहा, ‘‘मैंने फेसबुक पर जो कुछ भी लिखा वह मेरे दिमाग से नहीं बल्कि तहेदिल से निकला था। इसमें किसी तरह की राजनीति या कपट नहीं है।’’ सिद्धू की पत्नी की टिप्पणियां इसलिए अहम हैं क्योंकि इससे पूर्व क्रिकेटर के राजनीति में बने रहने पर सवालिया निशान लग जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘क्या कोई मुझे बता सकता है कि कोई ईमानदार नेता कैसे टिक सकता है, ऐसा नेता जो भ्रष्टाचार में यकीन नहीं रखता, अपराधियों को समर्थन नहीं देता, कमीशन प्रणाली का हिस्सा नहीं बनता। ऐसे नेता से पार्टी का क्या भला होगा?’’