नौसेना का लड़ाकू विमान मिग-29K गोवा में हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे पायलट

गोवा में नौसेना का लड़ाकू विमान मिग-29के हादसे का शिकार हो गया.

नौसेना का लड़ाकू विमान मिग-29K गोवा में हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे पायलट

लड़ाकू विमान MiG-29K क्रैश

खास बातें

  • नौसेना का लड़ाकू विमान MiG-29K क्रैश
  • विमान में पक्षी टकराया और इंजन में आग लगी
  • पायलट कैप्टन एम शेओखण्ड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित
नई दिल्ली:

गोवा में नौसेना का लड़ाकू विमान मिग-29के (MiG-29K Crash) हादसे का शिकार हो गया. जब ये विमान गोवा के डाबोलिम के आईएनएस हंसा में अपने ट्रेनिंग मिशन पर समुद्र के ऊपर फ्लाई कर रहा था तो इससे पक्षी टकरा गया और इंजन में आग लग गई. आग लगने के बाद पायलट कैप्टन एम शेओखण्ड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित इजेक्ट कर गए. विमान खुली जगह में गिरा है और जान माल का कोई नुकसान होने की खबर नहीं है. नौसेना ने हादसे की जांच के लिये बोर्ड ऑफ इन्क्वारी का गठन कर दिया है.  इससे पहले मार्च 2019 में भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 बायसन विमान (Mig 21 crash in rajasthan) राजस्‍थान में बीकानेर के शोभा सार की ढाणी इलाके में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था. विमान का पायलट समय रहते विमान से निकलने में कामयाब रहा था. 

IAF ने ऐसे गिरा डाला पाकिस्तान का लड़ाकू विमान एफ-16: जानें- भारत के MiG-21 Bison के बारे में 8 बड़ी बातें

सूत्रों के अनुसार मिग 21 (Mig 21 crash) ने नाल से रुटीन मिशन के लिए उड़ान भरी थी जब इसमें तकनीकी खराबी आ गई. एक रक्षा प्रवक्‍ता ने बताया, 'शुरुआती जानकारी के अनुसार विमान से कोई पक्षी टकराया था जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: नौसेना का लड़ाकू विमान MiG-29K क्रैश हुआ