
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फाइल फोटो)
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों पर दहेज की खातिर उत्पीड़न करने का आरोप लगाने वाली उनके भाई की पत्नी ने शुक्रवार को यहां बयान दर्ज कराया.
महिला थाने की एसएचओ ममता गौतम ने बताया कि शुक्रवार की शाम को पुलिस ने मामले में नवाजुद्दीन के भाई मिनाजुद्दीन की पत्नी आफरीन का बयान दर्ज किया. आफरीन ने 30 सितंबर को पति और ससुराल वालों पर दहेज की खातिर परेशान करने का आरोप लगया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)